
खांशी का देशी इलाज
- मुलहठी , कत्था और गोंद बबूल प्रत्येक दस ग्राम लेकर
कूट – पीसकर कपड़े से छान लें | अदरक के रस में दो – तीन घण्टे
घोटकर चने के बराबर गोलियां बना लें और एक – एक गोली चूसते
रहें | खांसी के लिए अत्यन्त लाभदायक है |
2. दस – पन्द्रह तुलसी के पत्ते और आठ – दस काली मिर्च की चाय
बनाकर पीने से खांसी , जुकाम व बुखार ठीक हो जाता है |
3॰ आंवले के छिलके को सुखाकर चूर्ण बनाकर और बराबर मिश्री मिला लें |
6 ग्राम सुबह ताजे पानी से खाएं | पुरानी – से पुरानी खांसी ठीक हो जाएगी |
4॰ मुलहठी , काली मिर्च 10 – 10 ग्राम भूनकर पीस लें और 30 ग्राम पुराने गुड
में मिला लें | मटर जितनी गोलियां बनाकर ताजे पानी के साथ सेवन करें | खाँसी
जड़ से ठीक हो जाएगी |
5. अदरक का रस व शहद 10 – 10 ग्राम बराबर मिलाकर गर्म करके चाटने से खाँसी
ठीक हो जाती है |