पेट के गैस का इलाज
1. पेट में वायु गैस बनने की अवस्था में भोजन करने के बाद 125 ग्राम मटठे में 2 ग्राम
अजवायन और 1/2 ग्राम काला नमक मिलाकर खाने से गैस बनना खत्म हो जाती है |
2. एक लहसुन की फाँके छिलकर बीज निकाली हुई मुनक्का 4 नग में लपेटकर , भोजन के बाद चबाकर निगल जाएँ |
इस विधि से पेट में बनी हुई गैस तत्काल निकल जाएगी |
3.अलसी के पत्तों की सब्जी बनाकर खाने से गैस की शिकायत दूर हो जाती है |
4. अजवायन 2 ग्राम , नमक आधा ग्राम चबाकर खाए , पेट दर्द ठीक होगा |
5. पानी के साथ 5 माशा हींगाष्टक चूर्ण खाने से सभी प्रकार का वायु – विकार दूर होता है |