Chutkule Hindi Me
मालिक – हमें अपने दफ्तर के लिए एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है ,
जो निडर , निर्भीक , साहसी और बहादुर हो | किसी बात पर कान न
धरे | बस अपनी धुन का पक्का हो | सदा अपने रास्ते पर चले और
किसी रुकावट से न डरे |
मैनेजर – जनाब , कल मैं ऐसे व्यक्ति को लेकर आऊँगा , जिसमे
सब गुण होंगे
मालिक – कौन है वह |
मैनेजर – वह बस का ड्राइवर है और तेज गाड़ी चलाने के अपराध
में कई बार पकड़ा जा चुका है |
राजधानी के एक ईमानदार सिनेमा मैनेजर को हॉल में एक घड़ी
मिली | उसने इंटरवल में लाउडस्पीकर पर घोषणा की –
जिस श्रीमान की घड़ी हॉल में गिरि हो ? वह पिक्चर समाप्ति के
बाद मेरे दफ्तर से प्राप्त कर ले | पिक्चर खत्म हुई | दफ्तर के
सामने घड़ी के हकदारों की एक लम्बी लाइन लगी थी |
दृश्य बहुत रोमांचकारी था | दर्शक शांत स्तब्ध बैठे थे |
अचानक नायक ने नायिका के मुंह पर एक तमाचा जड़ दिया |
और तभी एक सीट पर से किसी बच्चे की आवाज सुनाई दी |
देखता रह चुन्नु , अब मम्मी की तरह यह भी उसकी बुरी
तरह मरम्मत करेगी |
पति – देखो मकान मालिक किराए के लिए बाहर दरवाजा
खटखटा रहा है | उससे कह दो कि मैं घर में नहीं हूँ |
पत्नी – लेकिन आप तो कभी झूठ नहीं बोलते ?
पति – इसीलिए तो तुम्हें भेज रहा हूँ |
ग्राहक – वैसे आपके होटल में काफी सफाई होती है |
मैनेजर – ( खुश होकर ) धन्यवाद आपको किस बात से
ऐसा आभास हुआ |
ग्राहक – तब जब होटल में घुसते ही किसी ने मेरी जेब साफ कर दी |
Hindi Majedar Chutkule
मालिक – ( चौकीदार से ) – रात जब चोरी हुई तो तुम सो रहे थे
क्या ?
चौकीदार – नहीं मालिक मैं जागा हुआ था और मैंने चोर , मालिक –
( क्रोधित होकर ) – तो तुमने उसे पकड़ा क्यों नहीं ?
चौकीदार – ( नम्रतापूर्वक ) मालिक , जब चोर रुपयों का बक्सा उठा
रहे थे तब मैंने देखा कि बक्से में ताला लगा हुआ था | मैंने सोचा चोर
जब बक्से की चाबी लेने आएगा तभी उसे पकड़ लूँगा |
दो मूर्ख नाव में जा रहे थे |
पहला – अरे , यार नाव में छेड़ हो गया |
दूसरा – चलो , नाव में दूसरा छेद कर देते हैं जिसमें
पानी निकल जायेगा |
प्रेमी – ( प्रेमिका से ) – देखो तुमने अगर मुझसे शादी नहीं
की तो मैं ट्रेन से कटकर , नदी में कूदकर , फांसी लगाकर
या जहर खाकर आत्महत्या कर लूँगा |
प्रेमिका – ओफ्हो ! कोई एक तरीका निश्चित क्यों नहीं कर लेते |
कंडेक्टर – बहनजी , आपने अपने नौ वर्ष के बच्चे की
टिकट क्यों नहीं ली |
महिला – जब पन्द्रह किलो वजन ले जाने की छुट है तो
फिर टिकट लेने की क्या जरूरत है ?
पिता अपने संघर्ष की दास्तान सुना रहे थे ताकि बेटे
कुछ सबक लें | उन्होने बताया कि कैसे भूखे रहकर
तकलीफ़ें सहकर वे बड़े हुए | सब सुनने के बाद छोटे
बेटे ने कहा – पिताजी बीती बातें भुला दीजिये अब तो
आप हमारे साथ कितने सुख से रह रहे हैं |
एक पंडित जी के घर के सामने गधा मरा पड़ा था |
उन्होने इसकी खबर निगम के सफाई विभाग को
टेलीफोने पर दी |
कर्मचारी ने मज़ाक में कहा – पंडित जी , उस गधे का
क्रियाकर्म आपको ही करना पड़ेगा |
पंडित जी बोले – हाँ भाई , पर गधे के सगे सम्बन्धियों को
खबर करना भी मेरा फर्ज है |
पति ( पत्नी से ) मैंने तुम्हें कभी अपने सामने झुकते
नहीं देखा | हमेशा मैं ही तुम्हारे सामने झुकता हूँ |
पत्नी – आपको पता नहीं क्या झाड़ू लागते समय
मैं आपके सामने झुकती हूँ |
एक लड़का ( लड़कियों को देखकर ) -लगता है आजकल डी .टी . टी .
पाउडर का उपयोग बहुत होने लगा है |
लड़की – फिर भी तो मच्छर पीछा नहीं छोड़ते |
Chutkule Hindi Me
पत्नी – शादी पर जो तुमने सोने की अंगूठी दी थी ,
आज कहीं गिर गई |
पति – आज ही मेरे कोट की जेब से सौ रुपये चोरी हुए ,
खैर मगर कोई दुख नहीं |
पत्नी – क्यों ?
पति – तुम्हारी अंगूठी मिल गई |
पत्नी – खुश होकर कहाँ मिली ?
पति – उसी कोट की जेब से जहाँ से सौ रुपये गायब हुए |
मिस्टर अमित तीस वर्ष के हो चुके थे अभी तक अविवाहित थे
एक दिन उनके एक दोस्त अनिल ने उन्हें टोक दिया –
क्यों अमित साहब विवाह में कितनी देर और है ?
वह बोला – कोशिश तो कर रहा हूँ कि जल्दी ही हो जाये |
अखबारों में विज्ञापन भी दिया था |
कई बहनो के उत्तर भी आ चुके हैं |
पति – सुनो , पिछली बार जब हम लोग दिल्ली गए थे ,
तो कौन से होटल मे ठहरे थे |
पत्नी- ठहरो मैं अभी चम्मचों पर देखकर बताती हूँ |
रामजी और उसकी पत्नी खाना खा रहे थे , तभी रेडियो
पर राग मल्हार आने लगा | रामजी फिर बोले –
वह क्या प्यारी चीज है ?
क्या ? पत्नी ने पूछा ?
वाह ! क्या प्यारी चीज है | राम जी फिर बोले ! रेडियो बंद
करो तो कुछ सुनाई दे | बेसुरे अ …… अ ….. के कारण तुम्हारी
बात सुनाई नहीं दे रही है |
एक साहब ने बस कंडक्टर से पूछा – क्या मैं बस में
सिगरेट पी सकता हूँ |
कंडक्टर ने उत्तर दिया – नहीं श्रीमान |
वह साहब बोले – फिर यह बस में सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं |
कंडक्टर बोला – यह उन लोगों ने फेंके हैं जिन्होने आपकी
तरह सिगरेट पीने के विषय में पूछा नहीं था |
एक किसान मनोचिकित्सक के पास गया और कहने लगा ,
आजकल मैं बहुत बुरे – बुरे ख्वाब देखता हूँ | रात मैंने देखा कि
मै बैल बन गया हूँ और घास चरने लगा हूँ |
मनोचिकित्सक ने उत्तर दिया – चिन्ता न कीजिये ?
ख्वाब आखिर ख्वाब है | इसमें परेशानी की क्या बात है |
किसान ने कहा – लेकिन डॉक्टर साहब , सुबह को जब मेरी
आँख खुली तो पता चला कि मैंने अपनी आधी चटाई चबा डाली है |
जज ने औरत से कहा – तुमने पति के सर पर कुर्सी दे
मारी और वह टूट गई |
औरत बोली – जी हाँ मगर ये मेरा इरादा नहीं था |
जज ने कहा – यानि तुम्हारी नियत हमला करने की थी ?
औरत ने उत्तर दिया – जी नहीं मेरी नियत कुर्सी तोड़ने की न थी |
Hello Dear, are you really visiting this website regularly, if so then you will definitely obtain fastidious experience.| Leonelle Eli Nathanson
Very good article. I will be facing a few of these issues as well.. Karen Wain Burnley
hola chicos gracias por esta guia creo que ya me aprendi los pasos uno nunca sabe cuando se le va a perder el celular Petra Gottfried Hoover
Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you writing this article and also the rest of the site is really good.| Willabella Rey Pierette
anti fungal canadian pharmacy no prescription 24 hour pharmacy
Excellent blog here! Also your site loads up very fast! What web host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my website loaded up as fast as yours lol Rozele Ty Touber
payday loans near 80224 texas car title and payday loan euless tx on benefits need payday loan
easy approval online payday loans cash advance 30338 approved cash advance galax va
cash advance banque populaire capital one credit card cash advance pin payday loan complaints ombudsman
using cialis after expiry date para que sirve cialis 20 mg cialis tight foreskin
cash loans woodstock ontario fast cash loans with payment plans b&r payday loans