funny chutakule in hindi
वेटर ग्राहक से कह रहा है – साहब खाना सफ़ेद पलेट में
लाऊँ या पीली में | सफ़ेद में 25 पैसे अधिक लगते हैं |
ग्राहक – ऐसा क्यों ?
वेटर – जी , सफ़ेद प्लेट हम रोज साफ करते हैं |
( 2 )
डॉक्टर -( बूढ़े मरीज से ) ऐसी दवा दूंगा कि तुम
फिर से जवान हो जाओगे |
मरीज – नहीं डॉक्टर साहब , मुझे ऐसी दवा नहीं
चाहिए | वरना मेरी पेंशन बंद हो जाएगी ||
( 3 )
एक यात्री ( दूसरे यात्री का हाथ पकड़ते हुए ) –
भाई साहब , यह कौन सा – स्टेशन है ?
दूसरा यात्री – जनाब यह स्टेशन नहीं मेरा हाथ है ||
(4 )
शिक्षक (कमल से ) – बताओ माँ के पैर के नीचे
क्या है ?
कमल – स्वर्ग है |
शिक्षक – शाबास और बाप के पैर के नीचे ?
कमल – जी , बाटा का जूता |
( 5 )
डॉक्टर (बच्चे से ) – जीभ दिखाओ |
बच्चा – नहीं
बड़ों को जीभ दिखाने पर पिताजी डांटते हैं |
( 6 )
एक बस चालक की नियुक्ति करने से पहले
उसे कहा गया यदि रेलवे फाटक के बीच तुम्हारे बस
के ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करोगे ?
चालक – फौरन अपने लड़के को फ़ौन करूँगा |
क्यो तुम्हारा लड़का मैकेनिक हैं
नहीं उसे भयानक दुर्घटना देखने को शौक हैं
( 7 )
पिताजी ( डाँटते हुए ) – राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने
को कहा था और तुम पूरी डाली सहित तोड़ लाए , जल्दी
बोलो कि क्यो
राजू – पिताजी , वहाँ लिखा था aकि फूल तोड़ने
मना है इसिलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया |
( 8 )
शराबी पति को चिढ़ाने के लिए पत्नी बार मे
जा पहुंची और शराब मँगवाई |
पहला घूँट भरते ही बोली – उफ यह तो बहुत ही
कड़वी हैं
पति ने कहा – और तुम समझती थी कि मैं यहाँ
मजे उड़ाने आता हूँ |
( 9 )
एक बार एक आदमी डांक्टर के पास गया और
बोला – डांक्टर साहब कई दिनों से सपना आ रहा है
कि मैं क्रिकेट खेल रहा हूँ |
डांक्टर ( दवा देते हुए ) – इसे पी लेना सपने
आना बंद हो जाएंगा , लेकिन डांक्टर साहब इसे मैं
आज नही पीऊँगा आदमी ने कहा |डांक्टर – क्यो ?
आदमी – आज मेरा शतक पूरा होने वाला हैं |
( 10 )
देवेन्द्र ( मालिक से ) – अब हम यहाँ काम नहीं
करेंगे | हमको यहाँ ऐसे खाना मिलता है जिसे कुत्ता भी
नही खा सकता है |
मालिक – ठीक है , अब से तुम्हें ऐसे खाना दिया
जायेगा जिसे कुत्ते खा सकते हैं |
funny chutakule in hindi
( 11 )
मुकेश की आशंका थी कि उसके हिन्दी के
टीचर बिना कापियाँ जाँचे ही नम्बर दे दिया करते हैं |
अपनी बात परखने के लिए उसने एक जवाब के बीच
लिख दिया – मास्टर जी गधे …. कापियाँ जब वापस
लौटाई गई तो उसके आगे अध्यापक ने लिखा था – को
इन्सान बनाते हैं
( 12 )
चुनाव का मौसम चल रहा था | लोग जिंदाबाद
के नारे लगा रहे थे | अचानक थोड़ी देर मे वही लोग
मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे | इस परिवर्तन ने पत्रकार का
ध्यान खिचा | उसने एक नारे वाले से पूछा – तो उसने
बताया हमें जिंदाबाद चिल्लाने के लिए सिर्फ पन्द्रह मिनट
के लिए पैसे दिए थे और अब सोलह मिनट हो गए हैं |
( 13 )
नवीन ( नाकू से ) – क्यो भई , नौकरी लगी या
अभी भी मक्खियाँ मार रहे हो ?
नाकू – नहीं आजकल मच्छर मार रहा हूँ | मैंने
मलेरिया विभाग मे नौकरी कर ली है |
( 14 )
श्याम रतन से ईट भटटे वाला – आप जितनी
ज्यादा ईटे खरीदेंगे उतनी ही सस्ती पड़ेगी |
ऐसा है क्या श्याम रतने ने हैरानी से कहा |
तब तो मेरे ट्रक मे लादते जाओ ,जब तक कि
कीमत शून्य न हो जाए |
( 15 )
मम्मी ( डाँटते हुए ) – कमबख्त , प्लेट तोड़ दी ,
आने दे तेरे पापा को दिखाऊँगी |
बेटा – वो पहले ही देख चुके हैं |
उन्होने कहा था – आने दे तेरी मम्मी को दिखाऊँगा |
( 16 )
न्यायाधीश – तुमने कुछ दिन पहले भी 100 रुपये
चुराये थे न |
चोर – साहब , इस महँगाई के जमाने में सौ रुपये
कितने दिन चलते हैं |
( 17 )
भिखारी – ए बाबूजी ! खुदा के नाम पर कुछ दे दो |
राहगीर – तुम्हारे पास दस रुपये के छुट्टे होंगे ?
भिखारी – जी हाँ बाबूजी |
राहगीर – तो पहले उसे खर्च कर डालो न |
( 18 )
एक मित्र – तुमने मुझे कुत्ता समझ रखा क्या ?
दूसरा मित्र – नहीं पर इतनी सी बात पर गुर्राने की
क्या जरूरत है |
( 19 )
ललचाई नजरों से केक की ओर देख रहे मोटे
ग्राहक से बेकरी वाले ने पूछा – कहिये आपको
क्या पसन्द है ?
मोटे ग्राहक ने कहा – मुझे पसन्द है वह मक्खन
भरा केक , पनीर और पेस्ट्री | फिर आह भरकर
कहा मगर मै लूँगा वही सूखे टोस्ट |
( 20 )
एक दोस्त – यार शादी के लिए लड़की का हाथ
ही क्यों मांगते हैं , पैर क्यों नहीं मांगते ?
दूसरा – सीधी सी बात है हाथ में घड़ी , कंगन , अंगूठी
वगैरह होती है मगर पैरों में चप्पल होती हैं |
funny chutakule in hindi
( 21 )`
पति – पत्नी शपिंग के लिए बाजार गए तो
पत्नी बोली – कितनी अजीब बात है कि मेरे
पास साड़ी का बार्डर है पर साड़ी नहीं , शीशी
है पर सैंट नहीं |अंगूठी है पर नेकलेस नहीं |
यह सुनकर शांत स्वभाव से पति महोदय ने
कहा – मेरा भी यही हाल है | मेरे पास पर्स
है पर पैसे नहीं |
( 22 )
माँ ( बेटे से ) – नवीन तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो ?
नवीन – मै अध्यापक बनना चाहता हूँ |
माँ – लेकिन अध्यापक को तो बहुत पढ्न पड़ता है |
नवीन – आपने कभी स्कूल आकर नहीं देखा ,
अध्यापक तो बस प्रश्न पुछते हैं | पढ़ना तो हमें पड़ता है |
( 23 )
मालिक ( नौकर से ) – रामू यह चूहा घर के बाहर छोड़ आ |
तुझे दो रुपये दूंगा |
रामू – अच्छा मालिक
मालिक – कहाँ छोडकर आया |
रामू – घर के बरामदे में क्योंकि वह वापस घर में आयेगा
तो मुझे दो रुपये और मिलेंगे |
( 24 )
पति ने शाम को घर लौटकर अपनी पत्नी को बताया –
मैंने दो लाख का बीमा करवा लिया है ताकि अगर मुझे
कुछ हो जाए तो तुम्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो |
पत्नी बोली – आपने बहुत अच्छा काम किया |जब भी
आप बीमार होंगे डॉक्टर को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
( 25 )
मकान मालिक – आपने एक साल से किराया नहीं दिया |
मकान खाली कर दो
किरायेदार – अब ऐसा अन्याय तो मुझसे नहीं होगा कि
बिना किराया दिये चला जाऊँ |
( 26 )
कुछ बेरोजगार युवक मंत्री नाकु के पास गए
और बोले – नाकु साहब , हमें काम चाहिए
नाकु भैया ने सभी बेरोजगारों को एक – एक
आयोडेक्स की शीशी पकड़ाते हुए कहा –
आयोडेक्स मलिए काम पर चलिये |
( 27 )
मरीज ( होश में आते हुए ) – ओह , इसका मतलब
है मेरा ऑपरेशन सफल हो गया | मुझे बचाने का
बहुत – बहुत धन्यवाद डॉक्टर साहब |
यमराज ( डपटकर )- चुपचाप पड़े रहो मैं डॉक्टर
नहीं यमराज हूँ |
( 28 )
रात को किरायेदार ने दस्तक दी | मकान मालिक ने
गहरी नींद से उठकर दरवाजा खोला और कहा – कहिए ?
किरायेदार बोला – बात यह है कि मैं इस महीने का किराया
अदा नहीं कर सकता | मकान मालिक गुस्से में बोला –
यह बात तुम सुबह नहीं कह सकते थे ?
किरायेदार ने जवाब दिया – मैंने सोचा इस बारे में
मैं अकेले ही क्यों चिन्तित रहूँ |
( 29 )
उड़ते हिये हवाई जहाज का छलकाचनक ज़ोर से
हँस पड़ा | जब उससे हँसने का कारण पूछा गया
तो वह बोला – जब पागल खाने के अधिकारियों को पता
चलेगा कि मैं वहीं से भाग गया हूँ तो वे बेचारे क्या सोचेंगे
( 30 )
मोहन की पत्नी रोज उससे नये कपड़ों के लिए झगड़ा किया
करती थी | एक दिन वह बोली – मुझे नयी सडियाँ लाकर दो
वरना मैं मायके चली जाऊँगी | और जब वापस आओ तो मेरे
लिए सूट का कपड़ा लेती आना | मोहन ने प्रसन्न होकर कहा |
funny chutakule in hindi
cialis 5 mg tablet price http://cleckleyfloors.com/