Tute Dil Ki Shayari In Hindi || Latest Heart Broken Shayari

मेरा दिल तो तोड़ने वाली मेरे दिल की दुआ लेना |
खाक में मिलाकर के मेरी जिन्दगी नयी दुनियाँ बसा लेना ||
जब कोई मुशीबत तो समझकर आजमा लेना
हो सके तो दो फूल मेरी कब्र पर चढ़ा देना ||
*****
कभी ये आह भरता है कभी करवटें बदलता है |
मेरा दिल हसरतों की याद में रात – दिन जलता है ||
मैं अपने दिल की नादानी जब अफसोस करता हूँ |
पहले से ज्यादा मैं महसूस करता हूँ ||
*****
कुछ कहने से घबराता है |
शरमीला दिल सरमाता है ||
जब तुमसे नजर मिलती है |
तो तुम्हारे पहलू मे खो जाता है ||
*****

तुम क्या समझोगी हमारा दर्द भला |
हमने तो चोट बेवफाई की खाई है ||
लोग कहते इश्क – इश्क |
यह इश्क नहीं तेरी बेवफाई है ||
******
नजरों ही नजरों में हमको लूट लिया |
लूटा मुझे बहारों ने जख्मों को हमने लूट लिया ||
तूने लूट लिया अफसानों में |
बेवफा तो बहुत देखी पर तुझसी नहीं देखी जमाने में ||
*****
Tute Dil Ki Shayari In Hindi

सायरी में कहता नहीं खुद पर खुद बन जाती है |
जब पड़ती है चोट बेवफाई की आह तक सायरी बन जाती है |
आती है तेरी याद तो,
मुँह से निकले शब्द सायरी बन जाती है ||
******
फूलों से वो सजी थी फूलों से मैं सजा था |
बिदा वो हो रही थी बिदा मैं हो रहा था ||
सब लोग रो रहे थे फर्क बस इतना था |
उसके ऊपर सुहाग का जोड़ा था और मेरे ऊपर कफन का जोड़ा था ||
******
इन हाथों में मैंने तुम्हारे नाम की मेंहदी रखी है |
तुम्हारे नाम मेरे लवों पै सजा रखा है ||
तुम्हारे जगह और न इस दिल में कोई |
मैंने इस दिल में तुम्हें छुपा रखा है ||
******
नजारों में तूने मुझे लूट लिया |
लूटा मुझे बहारों ने घर में लूटा मुझे अफसानों में ||
हसीन लड़की बहुत देखी पर,
तुलसी न देखी इस जमाने में ||
******
नफ़र की जिंदगी हम जिया नहीं करते |
मुहब्बत में हम बेवफाई किया नहीं करते ||
किसी का सुख चैन छिन लें प्यार में,
ऐसी मुहब्बत हम किया नहीं करते ||
******
जोश भरी शायरी

गुलामी की जिन्दगी हम जिया नहीं करते |
बेज्जती हम सह नहीं सकते ||
तुम्हें पसंद है तो हाँ करो |
खुशामत हम किसी की किया नहीं करते ||
******
बरसात का हो मौसम सरसों पीली न हो |
समुद्र में लहर आए और नीली न हो ||
क्या ऐसा कभी हुआ है जब आपकी,
याद आए तो आँख गीली न हो ||
******
लोग मुझे कमल कहेंगे |
सायर तुझे गजल कहेंगे ||
कहने वाले कुछ भी कहें |
हम तुम को जिंदा ताज महल कहेंगे ||
******
सारी दुनिया थी मेरे जनाजे के पीछे |
बस एक तू ही न थी मेरे जनाजे के पीछे ||
मैं कैसे होती तेरे जनाजे के पीछे |
क्योंकि मेरा जनाजा था तेरे जनजे के पीछे ||
******
आकर हमारी कब्र पर तुमने मुस्करा दिया |
बिजली की चमक गिर पड़ी सारा कफन जला दिया ||
मैं सो रहा था चैन से ओड़के कफन मयखाने में |
यहां पर भी तुझको पता बता दिया ||
******
तेरे दिन से मेरी रात अच्छी होगी |
तेरे हँसने से मेरा रोना अच्छा होगा ||
यकीन न आए तो डोली में बैठकर देखना |
तेरी बारात से मेरा जनाजा अच्छा होगा ||
******
Latest Heart Broken Shayari

दिल के रिश्ते भी अजीब होते हैं |
दूर रहकर भी करीब रहते है ||
दूर वो नहीं रहते यारो,
जी किस्मत से मिला करते हैं ||
******
वेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते |
छीनकर दूसरों का जाम हम पीया नहीं करते ||
हो मुहब्बत दिल में तो इजहार करो |
पीछा हम किसी का किया नहीं करते ||
******
मुहब्बत करोगी मुहब्बत मिलेगी |
बेवफाई करोगी बेवफाई मिलेगी ||
ताजमहल मत बनवाना उसके लिए |
तो हजारों मुमताज़ मिलेंगी ||
******
गुलामी की जिन्दगी जीना हमने छोड़ दिया |
लड़ाई झगड़ा हमने करना छोड़ दिया ||
हो मुहब्बत तो इजहार करो |
पीछा लड़कियो का करना हमने छोड़ दिया ||
******
यूं तो हँसते लड़के को भी गम होता है |
तुम क्या समझती हो हमको गम नही ||
कोई हमारा गम समझकर तो देखे |
इसलिए हँसकर रहना पड़ता है ||
******
करवटे बदलते रहते है रोते नहीं |
आँसू देख लेते है इसलिए रोते नहीं ||
हम तो तेरी याद में सनम |
एक पल भी जुदा होते नहीं ||
******
तू क्यों मेरा एतवार करेगी |
मेरे लिए क्यों अपनी जिंदगी बर्बाद करेगी ||
मैं क्या हूँ मेरी हस्ती क्या है,
तू भला मुझसे क्यों प्यार करेगी ||
******
जब कभी तन्हाई में आपकी याद आती है |
जब मेरे होठों पर एक ही फरियाद आती है ||
खुदा आपकी जिंदगी में हर खुशी दे |
क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है ||

It is perfect time to make a few plans for the longer term and it is time to be happy. I’ve read this put up and if I may just I wish to suggest you few interesting issues or suggestions. Maybe you could write subsequent articles referring to this article. I want to learn even more issues approximately it!